दर्द नाशक मल्हम बनाने की विधि

दर्दनाशक मल्हम बनायें
आप दर्दनाशक मल्हम इस बताये गये विधि के अनुसार बनायें
दर्दनाशक मल्हम बनाने की सामग्री :-
1. पेट्रोलियमजैली – 100 ग्राम
2. पिपरमेंट  – 6 ग्राम
3. मेथाइल सेलीसिलेट (विन्टर ग्रीन) – 18 मि.लीटर
4. तारपीन का तेल – 3 मि.लीटर
5. नारियल का तेल – 2 मि.लीटर
loading...
दर्दनाशक मल्हम बनाने की
विधि :-
1. मेथाइल सेलीसिलेट, तारपीन के तेल, नीलगिरी के तेल को एक बर्तन में अच्छी तरह मिला लें I पिपरमेंट को बारीक पीसकर इस घोल में अच्छी तरह मिक्स करें I
2. स्टील या कर्निंग ग्लास के बर्तन में पैराफिन को गर्म कर पिघला लें I पिघले हुए पैराफिन में उपरोक्त घोल को मिलाएँ तथा जमाने तक काँच रॉड अथवा चम्मच से चलाते रहें I
3. इच्छानुसार डिब्बियों में पैक करें I
नोट :-
दर्दनाशक अगर स्ट्रांग बनाना हो तो मिथाईल सेलीसिलेट 20 मि.लीटर एवं पिपरमेंट 10 ग्राम तक ले सकते हैं
रॉव मटेरियल कहा मिलेंगे और दूसरे प्रकार की विधिया जानने के लिए comment kar संपर्क करे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कपड़े धोने का साबुन कैसे बनाये आसान विधि ! Bussiness idea in Hindi !

घर में हैण्ड सैनिटाइजर बनाने का आसान तरीका How to Make Hand Sanitizer at Home in Hindi

च्यवनप्राश बनाने की विधि ! how to make chyawanprash at home ?