संदेश

चाणक्य निति लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाणक्य निति के 10 वाक्य जो आपको हर काम में सफलता दिलाएगें

चित्र
चाणक्य निति के 10 वाक्य जो बदल देंगे आपकी जिंदगी loading... 1👉: कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयं से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा. और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोष जनक उत्तर मिल जायें, तभी आगे बढिए. 2: व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है; और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है. 3:अगर सांप जहरीला ना भी हो तो उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिए. loading... loading... 4:इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये. 5: शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती 6:जैसे ही भय आपके करीब आये, उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये. 7: किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना. 8: जब तक आपका शरीर स्वस्थ और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर...