संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SAMAGRA ID ! SSSM ID ! NAM YA MOBILE NUMBER SE SAMGRA ID KAISE NIKALE

चित्र
SSSM ID सिर्फ नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें | NAAM SE SAMAGRA ID KAISE NIKALEN समग्र id NAAM SE SAMAGRA ID KAISE NIKALEN : आपको जानकारी के लिए बता दें की ऐसे बहुत से हमारे विज़िटर हैं जिन्हे अपनी समग्र आई डी पता नहीं और वो समग्र आई डी पता करने के लिए यहाँ वहां भटकते रहते हैं कोई कहता है की अपने ग्राम पंचायत से अपनी समग्र आई डी पता करो कोई कहता है अपने गाँव के सेक्रेटरी से पता करो पर हम आपको बता दें की आपको कहीं भी परेशान होने की जरुरत नहीं है और न ही किसी से पूछने की जरुरत है यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहें है तो जाहिर है की आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट अवेलेबल है तो चिंता किस बात की हम आपको समग्र आई प्राप्त करने की प्रोसेस बता रहे हैं बस आप इसे फॉलो करते जाएँ । STEP 1:   समग्र आई डी जानने की लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  http://samagra.gov.in/Default.html    पर जाएँ | STEP 2: अब आप 7वे विकल्प पर लिंक पर जाएँ । STEP 4: अपने परिवार के सदस्य के किसी भी नाम से समग्र आई डी जानने के लिए जरुरी जानकारी भरें । नीचे दी हुई इमेज को ज़ूम करके अच्छी तरह से समझ सकते है |जानकारी

Aadhar card update ! आधार कार्ड में अपना नाम और नंबर कैसे बदले

चित्र
आपका AADHAAR कार्ड बन गया है और उसमें आपकी कोई जानकारी गलत है तो आप उसे खुद ठीक कर सकते हैं. AADHAAR नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने इसे अपडेट करने की प्रक्रिया आसान बना दी है. आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है. आप आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं. आइये हम आपको बताते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या है. AADHAAR के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) पर जाए पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद अपने 12 अंकों का AADHAAR नंबर डालें नीचे दिए गए बॉक्स में टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालें और सेंड OTP(ओटीपी भेजें) पर क्लिक करें. इसके बाद एंटर TOTP(टीओटीपी डालें) पर क्लिक करें इसके बाद यूआईडीएआई (UIDAI) के डेटाबेस में दर्ज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा. Aadhar card इस वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी या OTP) को डालकर अपने आधार अकाउंट में लॉग इन करें. आप खुद को वेरीफाई करने के लिए टीओटीपी (TOTP)

वर्मीकम्पोस्ट से होने वाले लाभ ।देसी खेती

वर्मीकम्पोस्ट से होने वाले लाभ केंचुआ खाद  या वर्मीकम्पोस्ट (Vermicompost) पोषण पदार्थों से भरपूर एक उत्तम जैव उर्वरक है। यह केंचुआ आदि कीड़ों के द्वारा वनस्पतियों एवं भोजन के कचरे आदि को विघटित करके बनाई जाती है। वर्मी कम्पोस्ट में बदबू नहीं होती है और मक्खी एवं मच्छर नहीं बढ़ते है तथा वातावरण प्रदूषित नहीं होता है। तापमान नियंत्रित रहने से जीवाणु क्रियाशील तथा सक्रिय रहते हैं। वर्मी कम्पोस्ट डेढ़ से दो माह के अंदर तैयार हो जाता है। इसमें 2.5 से 3% नाइट्रोजन, 1.5 से 2% सल्फर तथा 1.5 से 2% पोटाश पाया जाता है। केंचुआ खाद की विशेषताएँ :  इस खाद में बदबू नहीं होती है, तथा मक्खी, मच्छर भी नहीं बढ़ते है जिससे वातावरण स्वस्थ रहता है। इससे सूक्ष्म पोषित तत्वों के साथ-साथ नाइट्रोजन 2 से 3 प्रतिशत, फास्फोरस 1 से 2 प्रतिशत, पोटाश 1 से 2 प्रतिशत मिलता है। इस खाद को तैयार करने में प्रक्रिया स्थापित हो जाने के बाद एक से डेढ़ माह का समय लगता है। प्रत्येक माह एक टन खाद प्राप्त करने हेतु 100 वर्गफुट आकार की नर्सरी बेड पर्याप्त होती है। केचुँआ खाद की केवल 2

जैविक खाद कैसे बनाये । ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र making proccess

Jaivik khad ghar banane ki vidhi  जैविक खेती जीवों के सहयोग से की जाने वाली खेती के तरीके को कहते हैं। प्रकृति ने स्वयं संचालन के लिये जीवों का विकास किया है जो प्रकृति को पुन: ऊर्जा प्रदान करने वाले जैव संयंत्र भी हैं । यही जैविक व्यवस्था खेतों में कार्य करती है । खेतों में रसायन डालने से ये जैविक व्यवस्था नष्ट होने को है तथा भूमि और जल-प्रदूषण बढ़ रहा है। खेतों में हमें उपलब्ध जैविक साधनों की मदद से खाद, कीटनाशक दवाई, चूहा नियंत्रण हेतु दवा बगैरह बनाकर उनका उपयोग करना होगा । इन तरीकों के उपयोग से हमें पैदावार भी अधिक मिलेगी एवं अनाज, फल सब्जियां भी विषमुक्त एवं उत्तम होंगी । प्रकृति की सूक्ष्म जीवाणुओं एवं जीवों का तंत्र पुन: हमारी खेती में सहयोगी कार्य कर सकेगा । जैविक खाद निर्माण की विधि  अब हम खेती में इन सूक्ष्म जीवाणुओं का सहयोग लेकर खाद बनाने एवं तत्वों की पूर्ति हेतु मदद ले सकते हैं । खेतों में रसायनों से ये सूक्ष्म जीव क्षतिग्रस्त हुये हैं, अत: प्रत्येक फसल में हमें इनके कल्चर का उपयोग करना पड़ेगा, जिससे फसलों को पोषण तत्व उपलब्ध हो सकें । दलहनी