छिपकली को घर से भगाये ये उपाय अपना कर

kya aap bhi ghar me chhilake se paresan hai to apnaye ye saral upay


घर से छिपकली भगाने के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू नुस्खे




Ye video jarur dekhe


घर की दीवारों पर आपने कई बार छिपकली को चलते देखा होगा। लेकिन बार बार भगाने के बाद भी अगर आपके घर में छिपकली दिखती है तो आप भी अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जिसके बाद आपके घर में फिर कभी छिपकली नजर नहीं आएगी।


1. अंडे के छिलके
छिपकली भगाने के लिए आप घर में इस्तेमाल किए गए अंडे के छिलके को उस जगह रख दें जहां छिपकली सबसे ज्यादा नजर आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि छिपकलियां अंडे की गंध से दूर भागती हैं।
loading...
2. लहसुन
लहसुन की कलियों को खिड़की और दरवाजों पर लगा दें। ऐसा करने से छिपकली घर के अंदर नहीं आएंगी।

3. ठंडा पानी
शायद हा आप जानते होंगे कि सर्दी के दिनों में छिपकलियां घर में कम नजर आती हैं। ऐसे में जब छिपकली नजर आए तो उस पर ठंडा पानी छिड़क दें। इससे छिपकली घर से बाहर की ओर भाग जाएंगी।
4. नेप्थलीन बॉल्स
छोटे कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने के साथ ही नेप्थलीन बॉल्स के प्रभाव से छिपकलियां भी दूर चली जाती हैं।
loading...
5. कॉफी पाउडर
कॉफी पाउडर और कत्थे को मिलाकर एक गाढ़ा घोल बना लें। इसके बाद इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर उन जगहों पर रख दें, जहां छिपकली आती हो। कॉफी और कत्थे की गंध से छिपकली मर जाएगी या फिर भाग जाएगी।
6.घर में दिवार पर मोर पंख लगाये ।
loading...



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How to online earn money ?

च्यवनप्राश बनाने की विधि ! how to make chyawanprash at home ?

घर में हैण्ड सैनिटाइजर बनाने का आसान तरीका How to Make Hand Sanitizer at Home in Hindi