छाछ पिने से होते है इतने फायदे !!battermilk benefits in hindi!!health tips and tricks!!


loading...

छाछ कब पिए, छाछ पिने से होने वाले लाभ

        buttermilk benefits in hindi




लस्सी मट्ठा और छाछ गर्मी के मौसम का अमृत समान शीतल पेय माना गया है। इसका प्रयोग कई तरह से अलग-अलग तरह की शारीरिक परेशानियों में किया जा सकता है। साथ ही यह सौंदर्य बढ़ाने में भी मदद करता है। वे इस प्रकार हैं –
राहतः गर्मी में रोजाना दो बार पतले छाछ में भूना हुआ जीरा मिलाकर पीने से काफी राहत मिलती है।

उल्टीः गर्मी की वजह से बार-बार उल्टी आने पर इसे ठीक करने का घरेलू उपाय छाछ है। इसमें जायफल घीसकर पीने से उल्टी बंद हो जाती है।

हिचकीः बार-बार हिचकी आने की स्थिति में छाछ में एक चम्मच सोंठ मिलाकर पीने से हिचकी बंद हो जाती है।

रक्तचापः छाछ के साथ गिलोय के चूर्ण को मिलाकर पीने से आराम मिलता है।

याद्दास्त: सुबह-शाम छाछ या दही को पतला कर पीने से स्मरण शक्ति बढ़ जाती है। यह विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

तनावः अत्यधिक मानसिक तनाव में भी छाछ का सेवन लाभकारी होता है।
झुर्रियां: चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए छाछ में आटा मिलाकर लेप करने से फायदा मिलता है।
मुंहासेः गुलाब की जड़ को छाछ में पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के मुहांसे ठीक हो जाते हैं।
फटी एडियां: पैरों की एडि़यों के फटने पर छाछ का ताजा मक्खन लगाने से आराम मिलता है।
मोटापाः छाछ का इस्तेमाल शरीर के वजन को कम करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए छाछ को छौंककर सेधा नमक डालकर पीना चाहिए। इससे चर्बी कम होती है और मोटापा कम होता है।
जलनाः जले हुए स्थान पर छाछ का इस्तेमाल तुरंत मल देने से फफोले नहीं बनते हैं और जलन की पीड़ा कम हो जाती है।
खुजलीः छाछ में अमलतास के पत्ते को पीसकर लगाने के कुछ देर बाद स्नान कर लेने से खुजली नष्ट हो जाती है।



loading...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How to online earn money ?

च्यवनप्राश बनाने की विधि ! how to make chyawanprash at home ?

घर में हैण्ड सैनिटाइजर बनाने का आसान तरीका How to Make Hand Sanitizer at Home in Hindi