संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कपड़े धोने का साबुन कैसे बनाये आसान विधि ! Bussiness idea in Hindi !

चित्र
Bussiness idea kam lagat me adhik profit  कपड़े धोने का साबुन आज के समय मे हर घर की डिमांड हैं । लघु उद्योग के अच्छे विकल्प के रूप में kapde dhone ka sabun bana kar नए उद्योग की शुरुवात कर सकते है । कपड़े धोने का साबुन कैसे बनाये हम आपको आसान फार्मूला बताएगे। Kapade dhone ka sabun कपड़े धोने का साबुन बनाने की विधि लघु गृह उद्योग   के सबसे अच्छे  रूप में आज कपड़ा धोने का साबुन बनाना है । आप  कपड़ा धोने का साबुन बनाने की विधि के द्वारा आसानी से साबुन का निर्माण कर सकते है, तथा बाजार में बेंच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं । कपड़ा धोने का साबुन जमने वाले तेल से बनाया जाता है । जमने वाले तेल को ठण्डा तेल भी कहते हैं ।नीम, महुआ, अरंडी, धान, साल आदि अखाध जमने वाले तेल हैं, जिनका प्रयोग सामान्यतः साबुन बनाने में किया जाता है ।डालडा घी का इस्तमाल भी किया जा सकता है ।स्थानीय स्तर पर इन तेलों में जो भी सस्ता व सुविधाजनक हो, इस्तेमाल किया जा सकता है । च्यवनप्राश बनाने की विधि कपड़ा धोने का साबुन बनाने की सामग्री :– अखाध तेल (जमने वाला तेल) – 1 किलो कास्टिक सोडा – 250...

च्यवनप्राश बनाने की विधि ! how to make chyawanprash at home ?

चित्र
च्यवनप्राश बनाने की विधि ! how to make chyawanprash at home ? बाजार में मिलने वाले च्यवनप्राश में मिलावट हो सकती है इसलिए आप इसे अपने घर पर आसानी से बनाएं और खाएं। आपको घर पर च्यवनप्राश बनाने के लिए 40 चीज़ें chahiye jo aasani se bazar me mil jayegi. च्यवनप्राश बनाने की विधि Chyawanprash   सेहत के लिए कितना healthy है ये तो आप जानती ही हैं। आपके घर के हर सदस्य को च्यवनप्राश दिन में एक बार जरूर खाना चाहिए। लेकिन बाजार में मिलने वाले च्यवनप्राश में मिलावट हो सकती है ये बात सब जानते हैं ऐसे में अपनी सेहत के साथ किसी भी तरह का risk क्यों लेना जब आप अपने घर पर आसानी से च्यवनप्राश बना सकती हैं। ऐसे में ज्यादा खर्चा करने की भी क्या जरूरत है। आपको घर पर च्यवनप्राश बनाने के लिए 40 चीज़ें चाहिए जिसे 5 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। प्रधान सामग्री, संसाधन सामग्री, यमक सामग्री, संवाहक सामग्री और प्रेक्षप सामग्री। आइए आपको बताते हैं कि इन 5 हिस्सों में कौन-कौन सी सामग्री होती है। वैसे आपको ये भी बता दे कि ये सारा सामान आपको आसानी से पंसारी की दुकान से मिल जाए...

Small business idea in hindi !How to Start Tattoo Business Parlour or become Tattoo Artist in Hindi

चित्र
Small business idea in hindi !How to Start Tattoo Business Parlour or become Tattoo Artist in Hindi टैटू बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें या टैटू आर्टिस्ट  कैसे बने  (How to Start Tattoo Business Parlour or become  Tattoo A rtist in Hindi) टैटू Bussiness idea in hindi हमारे देश में काम तो बहुत है, लेकिन कुछ के बारे में लोगों को नहीं पता होता है, कि ऐसे भी काम होते हैं जिससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं. भारत में केवल शरीर को छोड़कर बाकी जितने भी पिछड़े इलाके हैं या फिर गांवों में रहने वाले लोग हैं, उन्हें नए प्रकार के बिजनेस के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं. आज हम जिस नए बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वह है टैटू का बिजनेस. आपने भारतीय खिलाड़ियों के हाथों और भुजाओं पर कुछ आकृतियां देखी होगी, जो कभी नहीं मिटती है और देखने में भी काफी कूल लगती है उन्हें टैटू बोलते हैं. दरअसल टैटू का चलन विदेशी संस्कृतियों के जरिए हमारे देश में आया है और धीरे-धीरे काफी पॉपुलर भी हो रहा है. तो आज हम बताएंगे आप किस प्रकार टैटू का बिजनेस अपने हिसाब से शुरू कर सकते हैं और किस प्र...

Small bussiness idea ! top 3 bussiness idea in hindi ! Part time bussiness !Free bussiness idea

चित्र
How to earn money,small home based bussiness idea ,Top 3 bussiness . रियल एस्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consultancy): Bussiness idea आज हमारे देश में कई सारे लोग नया मकान एक तो खरीदना चाहते है या फिर रेंट पे लेना चाहते है, आप एक रियल एस्टेट एजेंट बनकर इन लोगोंकी  सहायता कर सकते है उनको अच्छासा मकान ढूंढने में सहायता करके। इसके लिए आपको लगेंगे मकान मालिक से अच्छे सम्बन्ध तथा नए लोगोंके साथ बात-बर्ताव करनेका हुनर। आप इन नए लोगोंको उनके मनपसंद मकान दिलवाके इसके बदलेमे छोटा कमीशन प्राप्त कर सकते हो। आज कल मकान मिलना इतना कठिन होगया है की ये नए लोग आपको मुह मांगी कमीशन(ब्रोकरेज) देनेके लिए तयार हो जाते है, आप इस संधि का फायदा ले सकते है, जिससे आपको पैसाभी मिलेगा और लोगोंकी मदद भी होजाएगी। रिक्रूटमेंट फर्म (Recruitment firm): कई युवा आज बहुत अच्छी पढाई करनेके बावजूद भी नौकरी से वंचित है , उनके पास टैलेंट तो जरूर है लेकिन अच्छी नौकरी प्राप्त करनेके लिए उनके पास मौका नहीं है, तो यह मौका आप उन्हें दे सकते है, एक अच्छी रिक्रूटमेंट फर्म स्थापित करके। ...

SAMAGRA ID ! SSSM ID ! NAM YA MOBILE NUMBER SE SAMGRA ID KAISE NIKALE

चित्र
SSSM ID सिर्फ नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें | NAAM SE SAMAGRA ID KAISE NIKALEN समग्र id NAAM SE SAMAGRA ID KAISE NIKALEN : आपको जानकारी के लिए बता दें की ऐसे बहुत से हमारे विज़िटर हैं जिन्हे अपनी समग्र आई डी पता नहीं और वो समग्र आई डी पता करने के लिए यहाँ वहां भटकते रहते हैं कोई कहता है की अपने ग्राम पंचायत से अपनी समग्र आई डी पता करो कोई कहता है अपने गाँव के सेक्रेटरी से पता करो पर हम आपको बता दें की आपको कहीं भी परेशान होने की जरुरत नहीं है और न ही किसी से पूछने की जरुरत है यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहें है तो जाहिर है की आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट अवेलेबल है तो चिंता किस बात की हम आपको समग्र आई प्राप्त करने की प्रोसेस बता रहे हैं बस आप इसे फॉलो करते जाएँ । STEP 1:   समग्र आई डी जानने की लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  http://samagra.gov.in/Default.html    पर जाएँ | STEP 2: अब आप 7वे विकल्प पर लिंक पर जाएँ । STEP 4: अपने परिवार के सदस्य के किसी भी नाम से समग्र आई डी जानने के लिए जरुरी जानकारी भरें । नीचे दी हुई इमेज को ज़ूम करके अच्छ...

Aadhar card update ! आधार कार्ड में अपना नाम और नंबर कैसे बदले

चित्र
आपका AADHAAR कार्ड बन गया है और उसमें आपकी कोई जानकारी गलत है तो आप उसे खुद ठीक कर सकते हैं. AADHAAR नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने इसे अपडेट करने की प्रक्रिया आसान बना दी है. आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है. आप आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं. आइये हम आपको बताते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या है. AADHAAR के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) पर जाए पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद अपने 12 अंकों का AADHAAR नंबर डालें नीचे दिए गए बॉक्स में टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालें और सेंड OTP(ओटीपी भेजें) पर क्लिक करें. इसके बाद एंटर TOTP(टीओटीपी डालें) पर क्लिक करें इसके बाद यूआईडीएआई (UIDAI) के डेटाबेस में दर्ज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा. Aadhar card इस वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी या OTP) को डालकर अपने आधार अकाउंट में लॉग इन करें. आप खुद को वेरीफाई करने के लिए टीओटीपी (TOTP) ...

वर्मीकम्पोस्ट से होने वाले लाभ ।देसी खेती

वर्मीकम्पोस्ट से होने वाले लाभ केंचुआ खाद  या वर्मीकम्पोस्ट (Vermicompost) पोषण पदार्थों से भरपूर एक उत्तम जैव उर्वरक है। यह केंचुआ आदि कीड़ों के द्वारा वनस्पतियों एवं भोजन के कचरे आदि को विघटित करके बनाई जाती है। वर्मी कम्पोस्ट में बदबू नहीं होती है और मक्खी एवं मच्छर नहीं बढ़ते है तथा वातावरण प्रदूषित नहीं होता है। तापमान नियंत्रित रहने से जीवाणु क्रियाशील तथा सक्रिय रहते हैं। वर्मी कम्पोस्ट डेढ़ से दो माह के अंदर तैयार हो जाता है। इसमें 2.5 से 3% नाइट्रोजन, 1.5 से 2% सल्फर तथा 1.5 से 2% पोटाश पाया जाता है। केंचुआ खाद की विशेषताएँ :  इस खाद में बदबू नहीं होती है, तथा मक्खी, मच्छर भी नहीं बढ़ते है जिससे वातावरण स्वस्थ रहता है। इससे सूक्ष्म पोषित तत्वों के साथ-साथ नाइट्रोजन 2 से 3 प्रतिशत, फास्फोरस 1 से 2 प्रतिशत, पोटाश 1 से 2 प्रतिशत मिलता है। इस खाद को तैयार करने में प्रक्रिया स्थापित हो जाने के बाद एक से डेढ़ माह का समय लगता है। प्रत्येक माह एक टन खाद प्राप्त करने हेतु 100 वर्गफुट आकार की नर्सरी बेड पर्याप्त होत...

जैविक खाद कैसे बनाये । ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र making proccess

Jaivik khad ghar banane ki vidhi  जैविक खेती जीवों के सहयोग से की जाने वाली खेती के तरीके को कहते हैं। प्रकृति ने स्वयं संचालन के लिये जीवों का विकास किया है जो प्रकृति को पुन: ऊर्जा प्रदान करने वाले जैव संयंत्र भी हैं । यही जैविक व्यवस्था खेतों में कार्य करती है । खेतों में रसायन डालने से ये जैविक व्यवस्था नष्ट होने को है तथा भूमि और जल-प्रदूषण बढ़ रहा है। खेतों में हमें उपलब्ध जैविक साधनों की मदद से खाद, कीटनाशक दवाई, चूहा नियंत्रण हेतु दवा बगैरह बनाकर उनका उपयोग करना होगा । इन तरीकों के उपयोग से हमें पैदावार भी अधिक मिलेगी एवं अनाज, फल सब्जियां भी विषमुक्त एवं उत्तम होंगी । प्रकृति की सूक्ष्म जीवाणुओं एवं जीवों का तंत्र पुन: हमारी खेती में सहयोगी कार्य कर सकेगा । जैविक खाद निर्माण की विधि  अब हम खेती में इन सूक्ष्म जीवाणुओं का सहयोग लेकर खाद बनाने एवं तत्वों की पूर्ति हेतु मदद ले सकते हैं । खेतों में रसायनों से ये सूक्ष्म जीव क्षतिग्रस्त हुये हैं, अत: प्रत्येक फसल में हमें इनके कल्चर का उपयोग करना पड़ेगा, जिससे फसलों को पोषण तत्व उपलब्ध हो सकें । ...

TOP SMALL BUSINESS IDEA IN HINDI ! टॉप लघु उद्योग लिस्ट

BUSSINESS IDEA IN HINDI आज के युवाओं में एक नया जोश है और वह नौकरी करने से ज़्यादा अपना खुद का कारोबार शुरू करना पसंद करते हैं तो आज हमने एक सूची तैयार की है जिसमें से आप अपनी रुचि की मुताबिक अपने लिए कोई भी व्यवसाय चुन सकते है | याद रखें कि बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे नहीं बल्कि एक बड़े  Ideas  से बड़ा होता है | यदि आप कुछ ऐसे विकल्प ढूंढ रहे है जिसमें आपको कम निवेश लगाना पड़े तो यह लेख जरूर पढ़ें | Gharelu Laghu Udyog Ideas List In Hindi 1. कार्यक्रम की योजना और प्रबंधन (Program Planning and Management) यदि आपके पास मजबूत संगठनात्मक, योजना, पारस्परिक और संचार कौशल है और यदि आप कुशलतापूर्वक संकट को संभालने में सक्षम हैं, तो यह आपके प्रवेश करने के लिए एक शानदार उद्यम है। आज के समय में लोग बहुत व्यस्त है और किसी के पास इतना वक़्त नहीं है कि वह अपने कार्यक्रम की सारी तैयारियां  खुद कर उसे आयोजित कर लें इसलिए वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजर की जरूरत अक्सर पड़ती है | इस व्यवसाय में तरक्की करने के लिए आपको समय का पाबंद होना आवश्यक है क्...

टमाटर की खेती में अधिक उपज कैसे पाएं ? Tomato forming in hindi

चित्र
Tamatar ki kheti tomato farming in hindi   किसान भाइयों यह सफल किसान मात्र दो एकड़ की टमाटर की खेती से लाखों की कमाई कर रहा है। वह भी बहुत कम समय व कम लागत लगाकर। इनकी खेती के तरीके एवं प्रबंधन की कहानी पढ़कर आप को भी प्रेरणा मिलेगी।

Ganne ki kheti kaise kare ? गन्ने ki adhunik kheti

Ganne ki adhunik kheti kaise kare ? Ganne ki.kheti se adhik upaj kaise paye भारत में गन्ने की खेती बहोत बड़े पैमाने पर की जाती है गन्ने की फसल में कम मेहनत में अधिक मुनाफा काम सकते है गन्ने की फसल के बारे में अधिक जानने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे  mpkrishi.mp.gov.in/hindisite/krishi_capsules_Ganna_New.aspx   x

Safed balo ko fir se kala kare aasan upay

mehandi  mein keval yah cheej shaamil hai laing, puraanee tak baal kaale aur ghane rahenge baal aapake shareer kee khoobasoorat ko badhaane ka kaam karate hain aur bejaan baal aapakee khoobasoorat par daag laga dete hain.har vyakti chaahata hai kee usakee baal kaale aur majaboot ho lekin badalati lifestyle aur pradushan ki vajah se baal samay se pahale safed hone lagate hain. aaj ham aapako ek aisee cheej ke baare mein bataane vaale hai jise mehandi mein milaakar lagaane se baal pachaas kee umr tak kaale aur ghane ho jaate hain. isaka tareeka hai isake lie aapako mehandi ke paudar aur badam ke tel kee zaroorat hogee .isake lie aapako sabase pahale ek bartan mein paanee dalakar mehandi ka powder daal kar milaana hai. ise halaki aanch par gais par rakh kar chalaate rahana hai.kuchh der baad isamen badam ka tel dalkar achchhee tarah milaana hai! taiyaar mishran ko aanch se utaar kar thanda hone den.is mishran ko baalon par lagaen aur sookhane ke lie chhod den.sookh jaane ke baad ise...

Humic acid kya hai or kaise upyog kaise kare ?

Humic acid या पोटासियम ह्यूमेट  kya hai  upyog kaise kare ? ह्यूमिक एसिड जैसे कि नाम  के साथ एसिड शब्द आता है तो हमारे दिमाग में कई sawal आते हैं कि ये फसल को  नुकसान पहुंचाता होगा।  आपको बता दूं ये किसी  प्रकार का भी एसिड नहीं है , ये एक प्रकार का खदान से  निकला हुआ पदार्थ है जो बंजर  हुई मृदा को फिर से जीवन देता है ये पानी में घुलनशील  नहीं होता है। आप सोचेंगे  की ये अगर पानी में घुलता तो वो क्या है जो बाजार में  मिलता है। वो पोटेशियम ह्यू है जो कि ह्यूमिक एसिड पर  कास्टिक पोटाश की क्रिया द्वारा बनाया जाता है ज्या ये चाइना से आता है।  पोटेशियम ह्यूमेट से फसल को कोई नुकसान नहीं बल्कि ये  आपकी उपज में वृद्धि के  साथ साथ आपकी जमीन  की भी उर्वरा शक्ति को बढ़ाता है। इसका उपयोग सभी  प्रकार की फसलों पर सभी प्रकार के कीटनाशकों के साथ  मिलाकर स्प्रे किया जा सकता है या फिर आप इसे ड्रिप से से भी दे सकते हैं या किसी  प्रकार के रसायनिक खाद के साथ या अलग  से भी उपयोग कर सकते हैं। इससे होने वाले लाभ...

Humic acid ka upyog labh ya hani

Humic एसिड उर्वरक की भूमिका क्या है?     ह्यूमिक एसिड उर्वरक   प्राकृतिक संसाधनों जैसे पीट, लिग्नाइट और अपक्षयीय कोयले से युक्त होता है, जिसमें ह्यूमिक एसिड होता है, और अमोनियम, सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम वाले पदार्थों के साथ मिलकर एक काले ठोस (या तरल) उर्वरक का निर्माण होता है।   "काले उर्वरक" के लिए।   मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों वाले उर्वरकों को लागू करने के बाद, मृदा एसिड मिट्टी में विभिन्न पोषक तत्वों पर एक प्रभाव और सोखना प्रभाव पड़ता है, जो पोषक तत्वों की उपयोगिता दक्षता में सुधार करता है और मिट्टी में पोषक तत्वों की आपूर्ति लाता है। यह मिट्टी को सक्रिय पदार्थ भी प्रदान करता है, जो फसल के विकास के लिए दोहरे पोषक तत्व प्रदान करता है।          इस प्रकार के उर्वरकों के फायदों को ह्यूमिक एसिड उर्वरकों के आवेदन में पूरी तरह से प्रदर्शित किया गया है।   एक मिट्टी को ढीला करना और मिट्टी को निषेचित करना है।   दूसरा है फसलों के लिए पोषक तत्व प्रदान करना, अमोनियम आयन और पोटेशियम...