TOP SMALL BUSINESS IDEA IN HINDI ! टॉप लघु उद्योग लिस्ट
BUSSINESS IDEA IN HINDI
आज के युवाओं में एक नया जोश है और वह नौकरी करने से ज़्यादा अपना खुद का कारोबार शुरू करना पसंद करते हैं तो आज हमने एक सूची तैयार की है जिसमें से आप अपनी रुचि की मुताबिक अपने लिए कोई भी व्यवसाय चुन सकते है | याद रखें कि बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे नहीं बल्कि एक बड़े Ideas से बड़ा होता है | यदि आप कुछ ऐसे विकल्प ढूंढ रहे है जिसमें आपको कम निवेश लगाना पड़े तो यह लेख जरूर पढ़ें |
आज के युवाओं में एक नया जोश है और वह नौकरी करने से ज़्यादा अपना खुद का कारोबार शुरू करना पसंद करते हैं तो आज हमने एक सूची तैयार की है जिसमें से आप अपनी रुचि की मुताबिक अपने लिए कोई भी व्यवसाय चुन सकते है | याद रखें कि बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे नहीं बल्कि एक बड़े Ideas से बड़ा होता है | यदि आप कुछ ऐसे विकल्प ढूंढ रहे है जिसमें आपको कम निवेश लगाना पड़े तो यह लेख जरूर पढ़ें |
Gharelu Laghu Udyog Ideas List In Hindi
1. कार्यक्रम की योजना और प्रबंधन (Program Planning and Management)
यदि आपके पास मजबूत संगठनात्मक, योजना, पारस्परिक और संचार कौशल है और यदि आप कुशलतापूर्वक संकट को संभालने में सक्षम हैं, तो यह आपके प्रवेश करने के लिए एक शानदार उद्यम है। आज के समय में लोग बहुत व्यस्त है और किसी के पास इतना वक़्त नहीं है कि वह अपने कार्यक्रम की सारी तैयारियां खुद कर उसे आयोजित कर लें इसलिए वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजर की जरूरत अक्सर पड़ती है |
इस व्यवसाय में तरक्की करने के लिए आपको समय का पाबंद होना आवश्यक है क्यूंकि यदि समय पर सारी तैयारियां ठीक से नहीं हुई तो बाज़ार में आपकी ख्याति ख़राब हो जाएगी और आप का व्यापार चौपट | निगम, होटल, गैर-लाभकारी और लाभ संगठनों, नगरपालिका, सरकारी संगठनों, हर किसी को कार्यक्रम योजनाकारों की आवश्यकता होती है। आप त्योहारों या शादी योजनाकार जैसे किसी विशेष प्रकार की कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने में विशेषज्ञ हो सकते हैं।
इस व्यवसाय में आप काफी पैसा कमा सकते है और आपको ज़ादा निवेश भी नहीं करना पड़ेगा |
2. ब्लॉग (Blog)
यदि आपके पास कवितायें, लेख, शायरियां इत्यादि लिखने का हुनर और शौख़ दोनों है, तो आपको कोई ब्लॉग ज़रूर लिखना चाहिए । आप अपने इसे शौख से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है परंतु आपके अंदर लोगो को अपने शब्दों से प्रभावित करने की क्षमता होनी चाहिए |
ज्यादातर ब्लाग पर शब्दों के अनुसार पैसे मिलते है । अपने नवाचार को अपने अंदर दबाए नहीं, बल्कि दुनिया के सामने लाएं, आज ही लिखना शुरू करें |
3. अध्यापन ( Teaching)
यदि आप किसी विषय की अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप इस बात का बखूबी फायदा उठा सकते हैं क्योंकि आजकल हर माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं और इसलिए वह अपने बच्चों को ट्यूशन जरूर भेजते हैं ताकि उनका बच्चा अच्छे से पढ़े और अच्छे अंक ग्रहण करें |
माता-पिता कभी-कभी खुद इतने परिपक्व नहीं होते कि वह अपने बच्चों को खुद बिठाकर पढ़ा सके या कभी उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह उनकी पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान दे सके इसलिए वह अपने बच्चों को ट्यूशन भेजते हैं ताकि उनकी पढ़ाई का जिम्मा सुरक्षित हाथों में रहे |
आप चाहे तो अपना कोचिंग सेंटर भी खोल सकते है पर उसमे आपको अच्छा खासा निवेश करना पड़ेगा |
4. किराने की दुकान (Grocery Store)
इस धरती पर कोई भी मनुष्य ऐसा नहीं है जिसने किराने का सामान ना खरीदा हो इसलिए यह बिजनेस काफी लाभदायक है पर इसमें आपको अच्छा खासा निवेश भी करना पड़ सकता है | आप घर की जरूरतों के मुताबिक दुकान पर सामान रख सकते हैं | किराने की दुकान की जरूरत हर गली मोहल्ले में है और यह व्यवसाय निश्चित रूप से ही एक अच्छा चयन है |
5. योग निर्देश / योग ट्रेनर (Yoga Instruction / Yoga Trainer)
योग को आपके शरीर को फिट और ऊर्जावान रखने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक माना जाता है और यही कारण है कि लोग आजकल योग के बारे में इतने ध्यान केंद्रित हैं। तो यदि आपके पास अच्छे शिक्षण कौशल के साथ योग में विशेषज्ञता है तो आप योग में अपना उद्यम क्यों नहीं शुरू करते?
आप अपने स्वयं के आवास / भवन या किराए पर भवन में अपने स्वयं के व्यावसायिक योग स्टूडियो की स्थापना करके योग सिखा सकते हैं। आप अलग-अलग स्थानों पर योग सिखा कर एक फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं।
6. स्थानीय टूर गाइड (Local Tour Guide)
यदि आप एक उत्साही आउटगोइंग व्यक्ति हैं और ऐसी जगह पर रह रहे हैं जहां बहुत से पर्यटक आपके क्षेत्र में घूमने के लिए आते हैं तो आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय को करने के लिए आपका संचार कौशल होना ज़रूरी है |अपने क्षेत्र व स्थान की विशेष व पूर्ण जानकारी होनी चाहिए |
7. बालों की स्टाइल बनाने वाला(Hairstylist)
Hairstyling आज की पीढ़ी के लिए एक काफी लोकप्रिय और आकर्षक व्यवसाय है। यदि आपके पास हेयर स्टाइलिंग में बहुत अच्छा कौशल है तो आप इस व्यवसाय को चुन सकते हैं। आप या तो अपना सैलून खोल सकते हैं या सिर्फ अपने घर से भी काम कर सकते हैं।
8. भोजन प्रबंध (Catering)
छोटी मोटी पार्टी हो, शादी हो या कोई बड़ा आयोजन, हर समारोह में खान पान के प्रबंध का कार्य कैटरिंग वालों को ही दिए जाते हैं | सीजन चाहे कोई भी हो, आयोजन तो होते रहते है | व्यापारिक मंदी हो या कुछ और, शादियां नहीं रुकती और न ही लोग उन पर खर्च करना छोड़ते| अतः यह व्यवसाय काफी लाभदायक है और इससे आप काफी जल्द ही खूब सारे पैसे कमा सकते है |
9. अचार पापड़ का बिजनेस (Pickle business)
घरों में अक्सर खाने और नाश्ते के समय आचार पापड़ की ज़रुरत महसूस होती है | इनके बिना तो कोई खाना पूरा ही नहीं होता | खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए अक्सर इन चीज़ों को खाने के साथ परोसा जाता है | इतना ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ भी रिफ्रेशमेंट के तौर पर चिप्स का प्रयोग करती है |
इस बिजनेस में काफी बढ़ोतरी है और आप इसे शुरू कर-कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं |
10. रियल एस्टेट परामर्श (Real Estate Consulting)
व्यक्ति कमाता है तो उसमें वह अपनी कमाई का कुछ पैसा निवेश ज़रूर करता है | प्रोपर्टी में निवेश करना काफी लाभदायक रहता है और इसमें निवेश की रकम सुरक्षित भी रहती है |
यदि यह प्रॉपर्टी रियल एस्टेट फर्म की सहायता से ख़रीदा जाये तो प्रोपर्टी की कीमत का एक या दो प्रतिशत फर्म को अदा किया जाता है जो की काफी अच्छी रकम होती | इस व्यवसाय की सबसे अच्छी बात यह है की इसे शुरू करने के लिए अपेक्षित निवेश की राशि काफी कम होती है |
11. आभूषण बनाना (Jewelery making)
यदि आपको आभूषण बनाने का ज्ञान है तो आप इस व्यवसाय को आसानी से शुरू कर सकते है| अपने कौशल को बढ़ाने के लिए आप आभूषण डिजाइनिंग में एक पेशेवर पाठ्यक्रम कर सकते हैं |
12. मैरिज ब्यूरो (Marriage bureau)
यदि आपके लोगों के साथ अच्छे संपर्क हैं तो आप आसानी से इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं | आप चाहे तो इसे किसी ऑफिस में बैठकर भी यह व्यवसाय चला सकते है परन्तु उसके लिए आपको जगह का खर्च उठाना पड़ेगा |
इसलिए आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन शुरू करने के बारे में ज़रूर सोचे क्यूंकि आजकल इंटरनेट पर खूब पैसा कमाया जा सकता है | ऑनलाइन शुरू करने के दो फायदे होंगे, पहला आपको ज़ादा निवेश नहीं करना पड़ेगा और दूसरा आपके बिज़नेस की पहुंच काफी बढ़ जाएगी और एक जगह तक सीमित नहीं रहेगी |
13. कंप्यूटर का ज्ञान (Computational Intelligence)
यदि आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान है तो आप आसानी से घर बैठे ही पैसे कमा सकते है तो आज ही सोचें कि आपको कौन सा अवसर अपनाना है और किस तरह पैसे कमाने है |
14. फोटोग्राफर ( Photographer)
एक फोटोग्राफर के रूप में संभावनाएं अंतहीन हैं | इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको विशेषज्ञता हासिल करने की आवश्यकता है | आप किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञ हो सकते हैं या आप कई क्षेत्रों की तस्वीर ले कर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
15. माल व्यापार (Consignment business)
यदि आपके पास पहले से ही एक छोटा सा व्यवसाय है लेकिन फिर भी आपको अधिक पैसा बनाने का आग्रह है, तो यह आपके लिए सही विकल्प है। बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों को विभिन्न साधनों के माध्यम से बेचती हैं और प्रेषण (consignment) उनमें से एक है। आप परेषिती (consignee) के तौर पर उनके माल की बिक्री कर सकते हैं और अधिक पैसे कमा सकते हैं |
16. eBay बिक्री ( Ebay Sale)
यदि आपने अपने उत्पादों का उत्पादन किया है लेकिन इसे बेचने के लिए अपना खुद का आउटलेट खोलने के लिए आपके पास पूंजी कम है तो यह एक शानदार मंच है जहां आप अपने खुद के स्टोर खोले बिना ही दुनिया भर में अपने उत्पादों को बेच सकते हैं।
ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके उत्पाद eBay ऑनलाइन स्टोर पर दिखाए जाएंगे और इस तरह आप आसानी से अपने उत्पादों को बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं।
17. गृह ऊर्जा लेखा परीक्षक(home energy auditor)
हर कोई अपने उपयोगिता बिलों पर बचत की तलाश में है। आप उन्हें उनके निवास या कार्यालय के पूर्ण ऊर्जा लेखा परीक्षा प्रदान करके उन्हें उन तरीकों से सलाह दे सकते हैं जिनके माध्यम से वे विद्युत उपयोग में वास्तविक बचत कर सकते हैं। इस क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको इस क्षेत्र में अनुभव और प्रशिक्षण की आवश्यकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें